#LawrenceBishnoi #Punjab #TransitRemand
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को कड़ी पुलिस सुरक्षा में सोमवार को खरड़ अदालत में पेश किया गया। जहां से ट्रांजिट रिमांड पर उसे बठिंडा पुलिस को सौंप दिया गया। बठिंडा अदालत ने बिश्नोई को बारह दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। खरड़ सदर पुलिस ने सात जून को आर्म्स एक्ट के तहत एक मामला दर्ज किया था।